TRENDING TAGS :
ईद से पहले पुलिस की कार्रवाई, JKLF प्रमुख यासिन मलिक को किया अरेस्ट
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलिक को मैसुमा इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलिक को मैसुमा इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
मलिक एक साल से ज्यादा समय से हुर्रियत नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक के साथ मिलकर कश्मीर घाटी में अलगाववादी प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार रात को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में शब-ए-कद्र की नमाज के बाद भीड़ ने जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद घाटी में अशांति का माहौल व्यप्त है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में अब तक 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
--आईएएनएस
Next Story