×

कश्मीरी हिंदु JuD चीफ मक्की के निशाने पर, भारत में जारी रहेगा जिहाद

Rishi
Published on: 2 Sept 2017 7:02 PM IST
कश्मीरी हिंदु JuD चीफ मक्की के निशाने पर, भारत में जारी रहेगा जिहाद
X

ये भी देखें:इन्हें अल्लाह माफ नहीं करेगा! कश्मीर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी

लाहौर: पाकिस्तान में जमात-उद-दावा सुप्रीमो अब्दुल रहमान मक्की फरमाते हैं कि भारत के खिलाफ जिहाद और तेज की जाएगी। ये अपनी दिली ख्वाहिशें मक्की ने किसी अनजान जगह या फिर किसी गुफा कंदराओं में बैठ के जाहिर नहीं की बल्कि पाकिस्तान के एक बहुत बड़े शहर लाहौर के अल-दावा मॉडल स्कूल में शोहदा-ए-कश्मीर नाम के कार्यक्रम के दौरान जाहिर की है। इसके साथ ही लगे हाथ मक्की साहेब ने मिल्ली मुस्लिम लीग की स्थापना कर डाली।

ये भी देखें: वरुण गांधी बोले- कानपुर में इतनी जान है कि मुर्दा भी जिंदा हों जाए

जमात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की राजनैतिक विंग कही जाती है, इसका सुप्रीमो मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद है। ये जो मक्की साहेब हैं न ये हाफिज के करीबी रिश्तेदार हैं।

ये भी देखें: कपिल ने तोड़ी चुप्पी, आखिरकार क्यों बंद हो रहा है उनका शो

आतंकी संगठन द्वारा और आतंकी संगठन का इतना बड़ा जलसा लाहौर के स्कूल में आयोजित किया गया लेकिन किसी को कानो कान खबर न हुई ऐसा पाकिस्तानी हुक्मरान कह रहे हैं ये जलसा कश्मीर के बांदीपोरा में मारे गए आतंकी अबु वलीद मोहम्मद की याद में किया गया था।

इस जलसे में आतंकी वलीद को शहीद घोषित किया गया। इस मौके पर वलीद के पिता ने भी अपनी बात रखी। अब उन्होंने क्या कहा ये नहीं पता चल सका है, लेकिन मक्की ने इस मौके पर कहा कि कश्मीर के लिए जमात के हजारों सिपाहियों ने कुर्बानी दी और जिहाद छेड़ी। उसने ताल ठोक के कहा कि जमात भारत में आतंकवाद जारी रखेगा।

साभार youtube, बहुत जहरीली है जुबान!

ये भी देखें: मंत्री की फोन टैपिंग से सीबीआई का इंकार-रिपोर्ट सरासर झूठी

मक्की ने अपने बयान में कहा कि कश्मीर को हिंदू ताकतों से आजाद कराना है। हिंदुओं को कंट्रोल में रखने की जरूरत है।

बताया जाता है कि इस जलसे में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी जिसमें लगभग सभी कट्टरपंथी विचारधारा के युवा शामिल थे

मक्की ने उनके जेहन में न सिर्फ भारत, हिंदु के खिलाफ जहर भरा बल्कि पाकिस्तान की सरकार को भी सलाह दे डाली की यहां के लीडरान को इस्लाम की सुपरमेसी, कश्मीर की आजादी और भारत से दोस्ती तोड़ने के लिए काम करने का तरीका सिखाने की जरूरत है।

ये भी देखें:अपना भारत/न्यूज़ट्रैक Exclusive: जनता तो भगवान बनाती है साहब!

ये भी देखें: आखिर क्यों ब्रैड पिट ने मांगी अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन से माफ़ी ?

हाल में ही पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने एक बयान में युवाओं को आतंक का रास्ता छोड़ने को कहा था इसपर मक्की ने कहा अल्लाह उन लोगों को माफ नहीं करेगा, जो दूसरे लोगों को जिहाद के रास्ते पर जाने से रोकते हैं।

इसके बाद ये तो साबित हो गया, कि लाहौर जैसे शहर के बीच में आतंक का स्कूल चल रहा है और आतंकी वहां से सीमा पार आतंक फैलाने की साजिशें रच रहे हैं। अब इनके स्कूल में बच्चे क्या पढ़ रहे हैं और क्या पढ़ के निकलेंगे ये तो खुदा ही बेहतर जानता है।

ये भी देखें: बोले स्टालिन- हम ‘पिछले दरवाजे’ से सत्ता में नहीं आएंगे

youtube से साभार हम आपको मक्की का 14 Aug 2017 का वीडियो दिखा रहे हैं, इसे देखने के बाद आपको समझ में आएगा कि कैसे ये अपनी बातों से ब्रेनवाश करता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story