×

जस्टिस काटजू ने सीएम योगी को नाम बदलने के लिए भेजी 18 जिलों की लिस्टे

Rishi
Published on: 15 Oct 2018 3:52 PM IST
जस्टिस काटजू ने सीएम योगी को नाम बदलने के लिए भेजी 18 जिलों की लिस्टे
X

नई दिल्ली : इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो गया है। इसके बाद राजनैतिक और गैर राजनैतिक हस्तियों ने इसका विरोध आरंभ कर दिया है इसी क्रम में जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर पोस्ट लिख यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है। उन्होंने एक लिस्ट जारी कर यूपी के शहरों के वर्तमान नाम और उनके वैकल्पिक नाम सुझाए।

ये भी देखें : इलाहाबाद से प्रयागराज नाम रखने पर सांसद प्रवीण निषाद बोले – बीजेपी सिर्फ कर रही राजनीति

काटजू ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा,प्रयाग के रूप में इलाहाबाद का पुनः नामकरण करने के लिए बधाई। लेकिन निश्चित रूप से यह पर्याप्त नहीं है। मेरा सुझाव है कि इन बाबर की औलादों के नाम को खत्म करने के लिए यूपी शहरों के आगे के नाम परिवर्तन किए जाएं। इस प्रकार की दयालुता के लिए याचक के लिए प्रार्थना है।

ये भी देखें : प्रयागराज मेला प्राधिकरण का मुख्यालय इलाहाबाद बना, अध्यादेश जारी



काटजू के सुझाए नाम

अलीगढ़ को अश्वत्थामा नगर

आगरा को अगस्तय नगर

गाजीपुर को गणेशपुर

शाहजहांपुर को सुग्रीवपुर

मुजफ्फरनगर को मुरलीमनोहरनगर

आजमगढ़ को अलकनंदापुर

हमीरपुर को हस्तिनापुर

लखनऊ को लक्ष्मणपुर

बुलंदशहर को बजरंगबलीपुर

फैजाबाद को नरेंद्र मोदी पुर

फतेहपुर को अमित शाह नगर

गाजियाबाद को गजेंद्र नगर

फिरोजाबाद को द्रोणाचार्य नगर

फर्रूखाबाद को अंगदपुर

गाजियाबाद को घटोत्कचनगर

सुल्तानपुर को सरस्वतीनगर

मुरादाबाद को मन की बात नगर

मिर्जापुर को मीराबाई नगर

इससे पहले पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष ने भी अपनी नाराजगी जताई थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story