×

रजनीकांत से मिले कमल हासन, दोनों के बीच गठबंधन की अटकलें हुई तेज

aman
By aman
Published on: 18 Feb 2018 10:59 AM GMT
रजनीकांत से मिले कमल हासन, दोनों के बीच गठबंधन की अटकलें हुई तेज
X
रजनीकांत से मिले कमल हासन, दोनों के बीच गठबंधन की अटकलें हुई तेज

चेन्नई: दक्षिण भारत के दो सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की एंट्री से तमिलनाडु की राजनीति दिलचस्प हो गई है। इसी के तहत रविवार (18 फरवरी) को दोनों कलाकारों के बीच मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों के बीच राज्य के विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन की अटकलें तेज हो गई है।

कमल हासन रविवार दोपहर लंच पर रजनीकांत के घर पहुंच गए। इस मुलाकात से राज्य में सियासी अटकलें फिर से तेज हो गई। लेकिन कमल हासन इस मुलाकात के पीछे चल रही राजनीतिक अटकलों के नकार रहे हैं। उन्होंने इसे बस एक शिष्टाचार भेंट मात्र ही करार दिया। रजनी ने कहा, 'कमल हासन तमिलनाडु के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। वह राजनीति में केवल प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं आए हैं। मेरी ईश्वर से कामना है कि उन्हें सफलता मिले।' वहीं, कमल हासन ने कहा, 'यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं अपने पॉलिटिकल टूर के बारे में उन्हें सूचित करने के लिए आया था। उन्होंने मुझे अपनी शुभकामनाएं दीं।'

कमल 21 को करेंगे अपनी नई पार्टी का ऐलान

बता दें, कि कमल हासन 21 फरवरी को अपनी नई पार्टी का ऐलान करने वाले हैं। रजनीकांत पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में भले ही दोनों इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारे में इसने हलचल मचा दी है।

रजनीकांत दे चुके हैं कमल के साथ गठबंधन का संकेत

रजनीकांत इससे पहले भी कमल हासन के साथ गठबंधन का संकेत दे चुके हैं। पिछले महीने एक कार्यक्रम में हासन के साथ मंच साझा कर रहे रजनीकांत ने कहा था, 'जब मैंने कमल हासन से पूछा कि राजनीति में सफल होने के लिए क्या करते हैं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे साथ आओ, तब मैं आपको बताऊंगा कि इसके लिए क्या करना है।'

तमिलनाडु की सियासत में फिल्म स्टार्स का रहा है दबदबा

गौरतलब है, कि तमिलनाडु की सियासत में फिल्म स्टार्स का काफी दबदबा रहा है। पहले करुणानिधि, एमजी रामचंद्रन और फिर जयललिता इसकी मिसाल हैं। अब सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर रहे हैं। रजनीकांत ने हालांकि अभी पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन उन्होंने यह संकेत जरूर दे दिया है कि वह अगले विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों पर चुनाव लड़ेंगे। उधर, अब हासन ने भी पार्टी के ऐलान की घोषणा कर दी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story