TRENDING TAGS :
फिर लगी केजरीवाल सरकार पर कपिल के आरोपों की झड़ी, हेल्थ मिनिस्ट्री में 3 बड़े घोटाले
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार (27 मई) को केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर घोटालों के आरोपों की झड़ी लगा दी। कपिल मिश्रा हेल्थ डिपार्टमेंट में 3 घोटालों के गंभीर आरोप लगाए।
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार (27 मई) को केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर घोटालों के आरोपों की झड़ी लगा दी। कपिल मिश्रा ने हेल्थ डिपार्टमेंट में 3 घोटालों के गंभीर आरोप लगाए।
आगे की स्लाइड्स में जानिए कपिल मिश्रा ने क्या आरोप लगाए
पहला आरोप
-कपिल मिश्रा ने कहा कि जो एंबुलेंस बाजार में 10 लाख रुपए की थी, उसे 23 लाख रुपए में खरीदा गया।
-केजरीवाल सरकार में हेल्थ मिनिस्ट्री सत्येंद्र जैन के पास है।
-हेल्थ डिपार्टमेंट में 100 एंबुलेंस खरीदी गईं।
-हर एंबुलेंस की कीमत करीब 23 लाख रुपए थी।
-बाजार में दूसरी कंपनी यही एंबुलेंस 10 लाख रुपए में दे रही थी। उन्हें क्यों नहीं खरीदा गया।
-कपिल मिश्रा के मुताबिक, सरकार ने दावा किया था ये एंबुलेंस फायर प्रूफ हैं, लेकिन इनमें से चार जल चुकी हैं।
दूसरा आरोप
-कपिल मिश्रा ने कहा कि दवाईयों की खरीद में 300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ।
-जो दवाईयां एडवांस में खरीदी गईं, वो अस्पतालों ने नहीं मांगीं थीं।
-सत्येंद्र जैन के कहने पर एडवांस में दवाई खरीद ली गई।
-गोदामों को दवाईयों से भर दिया गया।
-उनमें पड़ी दवाईयां सड़ चुकी हैं।
-अस्पताल में दवाईयों की कमी हो रही है लेकिन वे नई मेडिसिन नहीं खरीद सकते
-ऐसा इसलिए क्योंकि स्टॉक में एडवांस दवाईयां खरीद ली गई हैं।
-पहले अस्पतालों के दवाई खरीदने के अधिकार छीने गए, फिर सारी दवाइयां एडवांस में खरीदी कर गोदाम में डाल दी गईं।
-इसके बाद अस्पतालों पर जोर डाला गया कि दवाईयां गोदाम से उठाई जाएं।
-अस्पतालों ने कहा कि उन्हें इन दवाईयों की जरूरत नहीं है।
-अब ये दवाईयां गोदाम में सड़ रही हैं।
तीसरा आरोप
-कपिल मिश्रा ने कहा कि तीसरा घोटाला ट्रांसफर और पोस्टिंग में हुआ। |
-नियम-कानून को ताक पर रखा गया।
-कई जूनियर लोगों को एमएस बना दिया गया।
-30 एमएस की नियुक्ति में गड़बड़ी हुई।