×

राहुल ने पनामा मामले में गलती मानी, शिवराज के बेटे ने ठोंक दिया केस

Rishi
Published on: 30 Oct 2018 6:32 PM IST
राहुल ने पनामा मामले में गलती मानी, शिवराज के बेटे ने ठोंक दिया केस
X

इंदौर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पनामा पेपर लीक मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर आरोप लगाने के कारण बैकफुट पर आना पड़ा है। राहुल ने कहा कि भाजपा सरकारों के इतने स्कैम हैं कि वह कन्फ्यूज हो गए थे। वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की ओर से राजधानी की अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।

ये भी देखें : राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- चार साल में बदल गया ‘अच्छे दिन आएंगे’ का नारा

इंदौर में पत्रकारों से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान राहुल से जब प्रदेश सरकार पर हमला न किए जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "कल उन्होंने पनामा पेपर लीक मामले में शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर आरोप लगाया था, वास्तव में पनामा मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम है, भाजपा की राज्य सरकारों ने इतने स्कैम किए हैं कि मैं कन्फ्यूज हो गया, पनामा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम नहीं है। मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के काल में व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ है।"

ये भी देखें : UP कैबिनेट: बाइक और चार पहिया टैक्सी गाड़ियों पर ‘टैक्सी’ लिखना अनिवार्य



कार्तिकेय की ओर से अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया। श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कार्तिकेय की ओर से न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है, क्योंकि राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। उनका यह आरोप योजनाबद्ध है। राहुल गांधी इस तरह के आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं।



श्रीवास्तव ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने झाबुआ में एक जनसभा के दौरान पनामा पेपर्स लीक मामले में शिवराज के बेटे कार्तिकेय का नाम होने का आरोप लगाया था। शिवराज और उनके बेटे का किसी भी तरह के लीक्स से कोई लेनादेना नहीं है, यह पूरी तरह राजनीतिक और छवि धूमिल करने वाला बयान है, इसलिए कार्तिकेय की ओर से मानहानि का परिवाद न्यायालय में दायर किया गया है। परिवाद के साथ अखबारों की कतरनें और वीडियो संलग्न किया गया है।



राहुल गांधी ने सोमवार को एक जनसभा में कहा था, "पनामा पेपर्स लीक में शिवराज के बेटे का नाम है। इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद चला गया, मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम होने पर भी कुछ नहीं हुआ।"

इस आरोप पर शिवराज ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "राहुल गांधी कोई छोटे या गलीछाप नेता नहीं हैं, लिहाजा उन्होंने जो आरोप लगाया है, वह बिना सोचे समझे नहीं लगाया गया होगा।"

ये भी पढ़ें…पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, शहादत याद कर हुए भावुक

ये भी पढ़ें…पीएम मोदी पर तैयार होगा विश्व का सबसे बड़ा फोटो एलबम, ये है खासियत

ये भी पढ़ें…राहुल ने PM पर लगाया आरोप कहा- जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएग हटा दिया जाएगा

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story