×

अंतिम यात्रा पर कलाईनार : मरीना मेमोरियल पहुंची करुणानिधि की शवयात्रा

Rishi
Published on: 8 Aug 2018 1:22 PM GMT
अंतिम यात्रा पर कलाईनार : मरीना मेमोरियल पहुंची करुणानिधि की शवयात्रा
X

चेन्नई : मरीना मेमोरियल पहुंची करुणानिधि की शवयात्रा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार। करुणानिधि के ताबूत पर लिखा गया- 'एक शख्स जो बिना आराम किए काम करता रहा, अब वह आराम कर रहा है।

आपको बता दें, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की अंतिम यात्रा यहां बुधवार को राजाजी हॉल से फूलों से सजे मिलिट्री वाहन में शुरू हुई। यहीं पर सुबह से उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था।

ये भी देखें :मद्रास हाईकोर्ट का फैसला- मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार

94 वर्षीय दिग्गज राजनीतिज्ञ का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ था जिन्हें अपराह्न् चार बजे से पहले सैन्य कर्मियों ने एक सैन्य वाहन पर रखा।

गत पांच दशकों से द्रमुक की अगुवाई करने वाले करुणानिधि अपने पांच कार्यकाल के दौरान 19 वर्षो तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।

द्रमुक ने पहले कहा था कि करुणानिधि के पार्थिव शरीर को ले जा रहा वाहन तीन किलोमीटर से कम दूरी तय कर मरीना बीच के अन्ना स्क्वायर पहुंचेगा।

ये भी देखें :पूर्व सीएम करुणानिधि के सम्मान में आज आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

द्रमुक नेता और करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन और पार्टी के नेता सैन्य वाहन के आगे-आगे चल रहे थे। इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित थे।

स्टालिन ने महान नेता की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों से शांत रहने की अपील की।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story