TRENDING TAGS :
उलटा पड़ा माफ़ी का दांव, पंजाब में आप अध्यक्ष भगवंत का इस्तीफ़ा
माफी का दांव केजरीवाल को उलटा पड़ गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद अपनी ही पार्टी के लोगों से बुरी तरह घिर गए हैं।
चंडीगढ़: माफी का दांव केजरीवाल को उलटा पड़ गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद अपनी ही पार्टी के लोगों से बुरी तरह घिर गए हैं।
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत सिंह मान ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
उन पर यह हमले पार्टी के बाहर से नहीं पार्टी के भीतर से हो रहे हैं। कहा तो यह भी जान रहा है कि मानहानि के मुकदमों से अपनी जान छुड़ाने के लिए वह भाजपा नेता अरुण जेटली व नितिन गडकरी से भी माफी मांग सकते हैं।विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल खैहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा व वरिष्ठ नेता कंवर संधू केजरीवाल के माफीनामे को सिरे से खारिज कर चुके हैं।
विक्रम पर केजरीवाल ने ड्रग्स तस्करी के रैकेट में लिप्त होने के आरोप लगाए थे।
केजरीवाल के इस माफीनामे से आम आदमी पार्टी की पंजाब की राजनीति ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई है। वहां भूचाल आ गया है। आरोप है किकेजरीवाल ने सलाह-मशविरा किए बिना ही यह मदम उठा लिया है। केजरी के इस कदम से पार्टी की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा है और पंजाब में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़कर पार्टी की जो छवि बनी थी वह ध्वस्त हो गई है।
पंजाब में आज विधायकों की मीटिंग में केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि मजीठिया ने केजरीवाल, संजय व खेतान पर मानहानि का केस करके सरकार बनने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। अब मजीठिया ने तो केजरीवाल को माफ कर दिया है लेकिन उनके अपने विधायक उन्हें माफ करने को तैयार नहीं हैं।