×

केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रद्द किया जाए

Manali Rastogi
Published on: 29 Oct 2018 8:43 AM IST
केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रद्द किया जाए
X

जयपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मोदी सरकार पर किसानों को पीड़ा पहुंचाने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) को रद्द करने की मांग की। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर फसल खराब होने से किसान प्रभावित होता है तो उसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए न कि बीमा कंपनियों को।

यह भी पढ़ें: झाड़ फूंक के नाम पर तांत्रिक ने लूटी आबरू, विधवा के साथ की हैवानियत

उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि पीएमएफबीवाई को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए और इसके लिए किसानों के खाते से काटी गई रकम वापस की जानी चाहिए। हमें आपकी योजना स्वीकार नहीं है। यह योजना बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।"आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि लोगों ने लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी को इसलिए वोट दिया, क्योंकि वे कांग्रेस से ऊब चुके थे।

यह भी पढ़ें: भोपाल में ‘फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी’ शुरू

उन्होंने कहा, "उनको उम्मीद थी कि भाजपा कुछ करेगी, लेकिन किसान अब भी कष्ट झेल रहे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि किसान अब तक के सबसे बुरे हालात में हैं।" केजरीवाल आप नेता रामपाल जाट की बेमियादी अनशन तुड़वाने के लिए राजस्थान के दौरे पर आए थे। रामपाल किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 23 अक्टूबर से अनशन पर थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में 1000 हिंदू पत्नियों ने ऐसे मनाया करवाचौथ, मंदिर के अंदर हुईं रस्‍में

केजरीवाल ने कहा, "ये लोग (भाजपा) भूख हड़ताल की भाषा नहीं, बल्कि वोट की भाषा समझते हैं। मैंने उनको उपवास तोड़कर गांव-गांव जाकर लोगों से यह अपील करने को कहा कि वे भाजपा के खिलाफ वोट डालें। मैं खुश हूं कि वह मेरा आग्रह मान गए।"

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story