TRENDING TAGS :
केरल SC हलफनामा: मुल्लापेरियार बांध का पानी बना जलप्रलय का कारण
केरल: केरल में बाढ़ के मची तबाही के पीछे विजयन सरकार सरकार का कहना है कि मुल्लापेरियार बांधसे अचानक पानी छोड़ने से राज्य को तबाही का मंजर देखना पड़ रहा है।गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में पनरायी विजयन सरकार ने कहा कि मुल्लापेरियार बांध से अचानक पानी का छोड़ना राज्य में आए जलप्रलय का मुख्य कारण था।
यह भी पढ़ें ......बाढ़ राहत : केरल ने केंद्र सरकार से विदेशी मदद की इजाजत मांगी
केरल सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राज्य में आई बाढ़ के लिए तमिलनाडु भी जिम्मेदार है। इसके साथ ही केरल सरकार ने हलफनामे में बताया कि तमिलनाडु से कई बार बांध का जलस्तर 142 फीट से 139 फीट करने का अनुरोध किया गया लेकिन तमिलनाडु ने इसे खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि इस बाढ़ से केरल की कुल करीब 3.48 करोड़ की आबादी में से 54 लाख से अधिक लोग बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें ......बाढ़ से पीड़ित केरल: केंद्र देगी 89,540 टन अतिरिक्त अनाज
हलफनामे में कहा गया है, तदनुसार, तमिलनाडु सरकार से अनुरोध किया गया कि 139 फुट तक धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाए परंतु बार बार अनुरोध के बावजूद तमिलनाडु सरकार से इस बारे में कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला। परंतु अचानक ही मुल्लापेरियार बांध से पानी छोड़े जाने ने हमें इडुक्की जलाशय से अधिक पानी छोड़ने के लिए बाध्य किया जो इस बाढ़ का एक प्रमुख कारण है।