×

86वें वायुसेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति, पीएम व राहुल गांधी ने दी बधाई

Manali Rastogi
Published on: 8 Oct 2018 7:16 AM GMT
86वें वायुसेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति, पीएम व राहुल गांधी ने दी बधाई
X

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को 86वें वायुसेना दिवस की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "हम गर्व से वायुसेना के हमारे वीर योद्धाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों और परिवारों का सम्मान करते हैं। वे साहस और प्रतिबद्धता के साथ हमारी रक्षा करते हैं। वायुसेना के बहादुर योद्धाओं का जोश, उत्साह और दृढ़ता हर भारतीय के लिए गर्व का स्रोत है।"

यह भी पढ़ें: J&K: निकाय चुनाव में जम्मू में मतदाताओं की भारी भीड़, घाटी में स्थिति उलट

मोदी ने ट्विटर पर आईएएफ जेट का वीडियो साझा करते हुए कहा, "वायुसेना दिवस पर आभारी देश हमारे वायुसेना के बहादुर जाबांजों और उनके परिवारों को सलाम करता है। वे हमारी रक्षा करते हैं और आपदाओं के समय मानवता की सेवा के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं। भारतीय वायुसेना पर गर्व है।"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने वायुसेना के जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है। वायुसेना की स्थापना 1932 में हुई थी।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story