TRENDING TAGS :
जाधव मामले पर पाक उच्चायुक्त का बड़ा बयान, कहा- फांसी की सजा पर है पुनर्विचार की गुंजाइश
नई दिल्ली: पाकिस्तान जेल में बंद पूर्व भारतीय नौ सैनिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बड़ा बयान दिया है। अब्दुल बासित ने कहा है कि जाधव की सजा पर पुनर्विचार की गुंजाइश है।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में पाक उच्चायुक्त बासित ने कहा, कि 'जब तक जाधव का मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) में है, तब तक उन्हें फांसी नहीं दी जाएगी।' बासित ने ये भी कहा, कि 'भले ही आईसीजे का फैसला आने में दो-तीन साल लग जाएं, उससे पहले जाधव को फांसी नहीं दी जाएगी।'
कुलभूषण जाधव के पास हैं मौके
अब्दुल बासित ने कहा, कि आईसीजे के अलावा भी कुलभूषण जाधव के पास फांसी की सजा से बचने के उपाय हैं। उन्होंने कहा, कि अगर 'कोर्ट ऑफ अपील' से भी जाधव की अपील रद्द हो जाती है, तो उनके पास और भी मौके हैं। बासित बोले, 'जाधव पहले आर्मी चीफ जनरल से दया की अपील कर सकते हैं। उसके बाद राष्ट्रपति के पास भी दया याचिका दी जा सकती है।