TRENDING TAGS :
शाह जी ! लालू कह रहे हैं-चोर होता तो जेल में नहीं, बीजेपी में होता
पटना : देश में चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही जेल में बंद हों, परंतु उनके ट्विटर हैंडल से भाजपा पर लगातार निशाना साधा जा रहा है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया, "लालू चोर होता तो जेल में नहीं, बीजेपी में होता।"
ये भी देखें : लालू के लाल अब पार्टी के सिंहासन पर ‘खड़ाऊं’ रख संभाले रखेंगे ‘लालटेन’
Also read: Fodder Scam: Lalu Prasad Yadav sentenced to 3.5-year in jail
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि लालू ट्विटर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
आपको बता दें, उल्लेखनीय है कि अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने ट्वीट कर लोगों को यह संदेश दिया था कि वे जेल में रहने के बावजूद लोगों से ट्विटर के माध्यम से संदेश देते रहेंगे। उनका ट्विटर हैंडल का कार्य उनके परिवार के लोग और उनके कार्यालय के लोग करेंगे।
गौरतलब है कि छह जनवरी को चारा घोटाले के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो, रांची की विशेष अदालत ने लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। लालू फिलहाल रांची की एक जेल में बंद हैं।