×

भड़के लालू यादव, बोले-नीतीश ने कर ली राजनीतिक आत्महत्या

Rishi
Published on: 8 Aug 2017 3:37 PM IST
भड़के लालू यादव, बोले-नीतीश ने कर ली राजनीतिक आत्महत्या
X

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना आस्तीन के सांप से करते हुए कहा कि उन्होंने महागठबंधन से अलग होकर राजनीतिक आत्महत्या कर ली है। उन्होंने नीतीश पर एकबार फिर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद को 'जनादेश अपमान यात्रा' के लिए रवाना करने से पूर्व पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू ने कहा कि आज देश को बांटने की साजिश की जा रही है।

नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि जितने दिन हमारे साथ थे, हमसे सटे रहे और आज जब भाजपा के साथ हो गए, तो भाजपा के जयकारे लगा रहे हैं।

ये भी देखें: दो तरह के नोटों को लेकर राज्यसभा में हंगामा, मंत्री बोले-आपको जवाब मिलेगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है और गठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश कुमार भाजपा से ज्यादा दोषी हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बिहार में हमने कोई तोड़-फोड़ नहीं की। नीतीश ने खुद गठबंधन छोड़ा है।"

लालू प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में आज अफरातफरी का माहौल है। भाजपा शासित राज्यों में अपराध की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।

लालू ने कहा, "तेजस्वी जनादेश अपमान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार की सच्चाई को जनता के बीच पहुंचकर बताएंगे।"

उन्होंने 27 अगस्त को पटना में राजद की रैली के विषय में कहा कि इस रैली में बिहार के सभी क्षेत्रों से लाखों लोग अपने खर्चे पर पटना पहुंचेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story