×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव बोले- CBI छापे के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोषी

aman
By aman
Published on: 7 July 2017 7:42 PM IST
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव बोले- CBI छापे के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोषी
X
आयकर विभाग ने लालू से पूछा- 27 अगस्त की रैली के लिए कहां से आया पैसा

पटना: सीबीआई के छापे और पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से चले घंटों पूछताछ के बाद लालू प्रसाद यादव ने शाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। लालू यादव के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी हैं। इसमें उन्होंने कहा, कि सीबीआई के 27 अधिकारी हमारे घर की तलाशी लेकर गए हैं। इस दौरान लालू यादव के निशाने पर मीडिया भी रही।

लालू बोले इस पूरी कार्रवाई में सीबीआई उतना दोषी नहीं है जितना केंद्र की मोदी सरकार। आज की जो भी कार्रवाई हुई है उसके पीछे सुशील मोदी और केंद्र की मोदी सरकार और अमित शाह जिम्मेदार है।

जमीन की रजिस्ट्री 2004 में ही हुई थी

लालू यादव ने बताया कि 'आज जिस जमीन की बात हो रही है उसकी रजिस्ट्री साल 2004 में ही हुई थी। मेरे मंत्री बनने से पहले ही जमीन का सौदा हुआ था। मुझे इस मामले में घसीटकर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।'

तेजस्वी ने पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर किया

पहले की ही तरह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी लालू परिवार का मीडिया पर हमला एक बार फिर जारी रहा। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक पत्रकार के सवाल से इस कदर बौखला गए कि उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर जाने तक को कह दिया। पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story