×

जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर

By
Published on: 5 Aug 2017 12:52 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर
X

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के प्रवक्ता मनोज पंडित ने कहा, "सोपोर के अमरगढ़ क्षेत्र में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।"

यह भी पढ़ें: कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन का 1 आतंकवादी

उन्होंने कहा, "मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।"

प्रवक्ता के अनुसार, "मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही की हालत स्थिर बताई जा रही है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story