×

कश्मीर : सुरक्षाबलों ने कांस्टेबल की हत्या करने वाले 3 आतंकी किए ढेर

Rishi
Published on: 22 July 2018 4:23 PM IST
कश्मीर : सुरक्षाबलों ने कांस्टेबल की हत्या करने वाले 3 आतंकी किए ढेर
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में एक प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल को शनिवार को यातना देने के बाद उसकी हत्या करने वाले 3 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने रविवार को कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मार गिराया। एक पुलिस बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों के प्रयासों के परिणामस्वरूप शनिवार को मुहम्मद सलीम के अपहरण और हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को खत्म कर दिया गया।

सलीम कठुआ पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से छुट्टी पर घर आए थे।

ये भी देखें : बुखारी की हत्या में लश्कर का आतंकी नावेद व दो अन्य शामिल

आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुलगाम के रेड़वानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

पुलिस ने कहा, "सुरक्षा बलों की घेराबंदी के कड़ी होते ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए।"

मारे गए आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मुआविया, रेड़वानी बला के सुहेल अहमद डार और कतारसू के मुदस्सर उर्फ रहान के रूप में हुई है।

ये भी देखें : घाटी में टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आतंकी संगठन ISIS सक्रिय

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।

पुलिस बयान के अनुसार, "मुआविया की कई नागरिकों की हत्याओं में भागीदारी रही थी। सुहेल स्कूल छोड़ने के बाद श्रमिक के रूप में काम कर रहा था और बाद में एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था।"

इस अभियान में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शामिल थे।

बयान में बताया गया, "घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद व एक छोटी स्वचालित राइफल भी बरामद की गई।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story