×

आप का वार! Fuel कीमतों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ा जाए

Rishi
Published on: 20 Sept 2017 4:30 PM IST
आप का वार! Fuel कीमतों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ा जाए
X

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान से आग्रह किया कि वे तेल कंपनियों को निर्देश दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ी जाएं और कंपनियां जो भारी मुनाफा कमा रहीं हैं, उसे जनता को स्थानांतरित किया जाए।

ये भी देखें:तबाही की धमकी के बाद, साथ आए दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रधान के नाम एक ज्ञापन में कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे आम आदमी को उचित मूल्य पर ईंधन उपलब्ध कराएं और वे कॉरपोरेट घरानों की तरह लालची व्यवहार न करें।

ये भी देखें:निकाह के नाम पर लड़कियों का सौदा करने वाले अरब के 8 शेख गिरफ्तार

ज्ञापन में कहा गया है, "सच्चाई यह है कि भाजपा की सरकार के केंद्र में आने के बाद से तेल कंपनियां आम जनता की कीमत पर अनैतिक रूप से लाभ कमा रही हैं।"

आप नेता ने कहा कि पहली बार केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के नियंत्रण मुक्त होने की बात कहकर, अपने को बढ़ती कीमतों से दूर करने की कोशिश की है।

ये भी देखें:भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, जानिए क्या होगा नाम?

ज्ञापन में कहा गया है, "समस्या के समाधान के बजाय अब यह (केंद्र सरकार) राज्यों पर इसकी जिम्मेदारी डालने की कोशिश कर रही है।"

आप ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाने की घोषणा की थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story