TRENDING TAGS :
LIVE : छिंदवाड़ा में पीएम मोदी बोले- मध्य प्रदेश को लुटेरों से बचाना है
छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी एक चुनावी जन सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया।
क्या बोले मोदी :
हिंदी और इंग्लिश के शब्दकोश में जितनी भी गालियां है, कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी पर चिपकाने पर लगे हुए हैं। चायवाले को गाली, पकोड़े वाले को गाली, चौकीदार को गाली, आदिवासियों के पहनावे को गाली, देश के सेना के अध्यक्ष को गाली, कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो बैठी है: पीएम मोदी
छिंदवाड़ा में हमने 1.5 लाख लोगों को गैस का कनेक्शन दे दिया। कमलनाथ जी सोते रहते हैंः पीएम मोदी
एक जमाना था जब लोग कमलनाथ जी के घर पर लाइन लगाते थे और गैस का कनेक्शन नहीं मिलता था। कुछ लोगों को भ्रष्टाचार करने की आदत हो गई थीः पीएम मोदी
अब तक हमने सवा करोड़ घर बनाकर चाभी दे दी है। मध्य प्रदेश में 15 लाख लोग नए घर में दिवाली मना चुके हैंः पीएम मोदी
इन्होंने वादा किया था कर्जमाफी का, इसके बावजूद कर्नाटक के लोगों ने भाव नहीं दियाः पीएम मोदी
हमने किसानों के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड बनाया और देश में 16 करोड़ किसान परिवार को धरती माता ब्यौरा दिया। इससे किसानों को पता चला कि जिस फसल के लिए जमीन का उपयोग करता था उसके लिए धरती ठीक नहीं थीः पीएम मोदी
जब दिल्ली में ईमानदार सरकार बैठी है तो चोरी होने वाला 90 हजार करोड़ रुपया रोक लिया गया है। जिनका इतना नुकसान हुआ, वे मोदी पर नाराज तो होंगेः पीएम मोदी
धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वभाव में है इसलिए देश की जनता उन पर विश्वास करने वाली नहीं है : पीएम मोदी
कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर है, ये जनता को गुमराह करने वाले लोग हैं : पीएम मोदी
कांग्रेस के 55 साल और बीजेपी के 15 साल में बीजेपी का पलड़ा ही भारी रहेगाः पीएम मोदी
मैं नामदार से पूछना चाहता हूं कि चौराहे, गली मोहल्ले में जाकर घिसी पिटी कैसेट बजा रहे हो। अगर हिम्मत हो तो चार पीढ़ी का हिसाब दो मैं चार साल का हिसाब देने को तैयार हूंः पीएम मोदी
यहां कहते हैं कि प्लाइवुड की फैक्ट्री खुली थी, जो कुछ रिश्तेदारों के नाम खुली थी। अब इसका खंडहर है और आरोप है कि रिश्तेदार मशीनरी भी उठाकर ले गएः पीएम मोदी
आपने बीजेपी को आशीर्वाद इसलिए दिया क्योंकि इन्होंने काम करके दिखायाः पीएम मोदी
नौ बार एमपी और 50 साल तक कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस के सबसे बड़े दरबारी, आपातकाल के जमाने से पूर्व समर्पित कमलनाथ जी, अगर छिंदवाड़ा की जनता को समर्पित होते तो मध्य प्रदेश के लोग आपका समर्थन करतेः पीएम मोदी
नामदार जहां भी जाते हैंं वहीं कहते हैं मुख्यमंत्री आपका ही होगा। कार्यकर्ताओं को भी मूर्ख बनाते हैं और जनता को भी। जिनका चरित्र दोगला हो, जिनकी कार्यशैली में झूठ और फरेब हो, ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश नहीं दिया जा सकताः पीएम मोदी
कांग्रेस वाले अपनी पार्टी के लोगों से भी धोखा करते हैं। इसीलिए आज देश की जनता उनकी एक भी बात पर भरोसा नहीं करती हैः पीएम मोदी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मैनिफेस्टो में गाय के आने का मैं विरोध नहीं करता हूं। लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि क्या मध्य प्रदेश की कांग्रेस अलग और केरल की अलग हैः छिंदवाड़ा में पीएम मोदी
�
ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP
ये भी देखें :विहिप: चंपत राय ने किया 25 नवंबर को अयोध्या आने का आग्रह
ये भी देखें :जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड
ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल
ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट
ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा
ये भी देखें :छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया विस्फोट, बीएसएफ के चार जवान समेत 6 लोग घायल
ये भी देखें :सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में मोदी बोले- भारतीय युवाओं ने दुनिया को अपनी तकनीकी शक्ति दिखाई है
�