×

लोकसभा इलेक्शन : बिहार में सीट बंटवारे पर शाह पर भारी पड़े नीतीश

Rishi
Published on: 26 Oct 2018 7:49 PM IST
लोकसभा इलेक्शन : बिहार में सीट बंटवारे पर शाह पर भारी पड़े नीतीश
X

पटना : अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में बीजेपी और जदयू में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो गया है। नीतीश कुमार के कड़े रुख के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष शाह को बराबर सीटें बांटने के लिए अपनी सहमती देनी पड़ी है। शुक्रवार नई दिल्‍ली में बीजेपी अध्यक्ष के घर पर सीट बंटवारे को लेकर एक अहम मीटिंग हुई, इस मीटिंग में नीतीश मौजूद थे।

ये भी देखें : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- CBI में झगड़ा हुआ है हम दो रोटी ज्यादा खा रहे हैं

मीटिंग के बाद शाह और नीतीश ने बताया कि नए सहयोगियों के चलते सभी की सीटें घटेंगी। बीजेपी और जदयू बिहार में समान सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

ये भी देखें : CBI निदेशक के खिलाफ CVC जांच पर टिप्पणी से राहुल का इंकार

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद ‍चिराग पासवान ने इस फार्मूले को लेकर अपनी सहमति जता दी है।

ये भी देखें : CBI निदेशक के खिलाफ CVC जांच पर टिप्पणी से राहुल का इंकार

ये भी देखें :मध्यप्रदेश में सपाक्स बिगाड़ सकती है गणित

आपको बता दें, पिछले लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी को बिहार में 22 सीट के साथ 29.40 फीसदी वोट शेयर मिले थे। जनता दल यू को 15.80 फीसदी वोट के साथ दो सीटें मिली थीं। इसके बाद भी नीतीश कुमार ने बराबर सीटें के मुद्दे पर अमित शाह को मना लिया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story