TRENDING TAGS :
अविश्वास प्रस्ताव : TMC का वार- तीन मोदी का सिंडीकेट देश को लूट रहा
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी को एक 'फेरीवाला' और उनकी आर्थिक नीतियों को 'आपदा' करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने शुक्रवार को कहा कि 'तीन मोदी का सिंडीकेट देश को लूट रहा है'। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राय ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा की आर्थिक नीतियों से केवल एक आदमी को फायदा हुआ है और वह 'एक मोटा भाई' है।
ये भी देखें :अविश्वास प्रस्ताव : भाषण खत्म कर पीएम मोदी को राहुल ने दी ‘जादू की झप्पी’
ये भी देखें :संसद में राहुल बाबा का ‘प्रिया प्रकाश’ मोड हुआ ऑन, मिशन कम्प्लीट
उन्होंने कहा, "किसी फेरीवाले की तरह वह जगह-जगह घूम रहे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे। वह बस चारों ओर घूम रहे हैं और खाली भाषण दे रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "वह इसी तरह से पश्चिम बंगाल गए और वहां उन्होने एक सभा को संबोधित किया, किसी योजना की घोषणा नहीं की। उन्हें घूमने की आदत है।"
ये भी देखें : जानिए दुनिया में पहली बार किस देश में लाया गया ‘अविश्वास प्रस्ताव’ और क्यों
ये भी देखें :अविश्वास प्रस्ताव : राहुल गांधी की फिसली जुबान, जोर-जोर से हंस पड़े PM
ये भी देखें : अविश्वास प्रस्ताव : नेता जी करने लगे ‘साले की फिल्म’ का प्रचार !
आपको बता दें, प्रधानमंत्री ने 16 जुलाई को पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार का कथित रूप से "सर्वव्यापी सिंडिकेट" के साथ गठजोड़ है।
तृणमूल नेता ने कहा, "मैं आपको मोदी सिंडिकेट के बारे में बताता हूं। यहां ललित मोदी, नीरव मोदी और बड़े मोदी, जिनका मैं नाम नहीं ले रहा हूं। ये तीनों मिलकर देश को लूट रहे हैं।"