TRENDING TAGS :
विवेक तिवारी शूटआउट: CM योगी आज पीड़ित परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
लखनऊ: एप्पल मैनेजर की हत्या के मामले में परिवार की नाराजगी के बीच भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने योगी को पीड़ित परिवार की मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी में कल दिल्ली में भाजपा के नेताओं के कोर ग्रुप के साथ बैठक की थी जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा एप्पल स्टोर मैनेजर की हत्या का मामला छाया रहा।
यह भी पढ़ें .....हाल यूपी पुलिस का: खुलेआम खाकी चलाए गोली, जिसको चाहे छेड़े या फिर बूटों से रौंदे
मुख्यमंत्री योगी ने पहले ही दिन कहा था की एप्पल स्टोर मैनेजर विवेक तिवारी की मौत एक एनकाउंटर नहीं है शुक्रवार को श्री तिवारी की हत्या हुई थी शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की सूत्रों के अनुसार रविवार को करीब 3 घंटे चले बैठक के बाद पार्टी नेतृत्व में योगी को सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार की मांगों को पूरा करना सुनिश्चित करें सूत्रों ने संभावना जताई है की योगी आदित्यनाथ आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक और राज्य मंत्री आशुतोष टंडन ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी व मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने पर जोर दे रहे हैं दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की बैठक अमित शाह के आवास पर शाम 9:30 बजे शुरू हुई जो देर रात तक चली।
यह भी पढ़ें .....विवेक तिवारी के परिजनों ने फिर लगाया पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप
उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक और राज्य मंत्री आशुतोष टंडन ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी व मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने पर जोर दे रहे हैं। दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की बैठक अमित शाह के आवास पर शाम 9:30 बजे शुरू हुई जो देर रात तक चली।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2 बजे पीड़ित परिवार में दुख व्यक्त करने जाएंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या 3 बजे विवेक तिवारी के घर जाएंगे।