×

पीएम ने शुरू की 'लकी ग्राहक' और 'डिजी-धन व्यापार योजना', रोज मिलेंगे 1,000 रुपए

aman
By aman
Published on: 25 Dec 2016 9:48 AM IST
पीएम ने शुरू की लकी ग्राहक और डिजी-धन व्यापार योजना, रोज मिलेंगे 1,000 रुपए
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रविवार (25 दिसंबर) से देश के 100 शहरों में अगले 100 दिनों के लिए 'लकी ग्राहक योजना' और 'डिजी-धन व्यापार योजना' के तहत पुरस्कारों की शुरुआत की। नीति आयोग ने शनिवार को ये जानकारी दी।

कुल 15,000 उपभोक्ताओं को 1,000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि के लिए योजना के पहले ड्रॉ की शुरुआत नई दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे।

ये भी पढ़ें ...PM मोदी ने फिर की कैशलेस इकॉनमी की बात, कहा- हम ग्राहक और खरीददार दोनों को देंगे इनाम

योजना में क्या?

-देश के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

-लकी ग्राहक योजना के तहत विजेताओं का चयन रोजाना और साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा।

-डिजी धन योजना के तहत विजेताओं का चयन साप्ताहिक आधार पर होगा।

-14 अप्रैल, 2017 को एक मेगा ड्रॉ होगा।

-इसके बाद इस योजना को आगे बढ़ाने को लेकर समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें ...सरकार ने लॉन्च की इन्सेंटिव स्कीम, 15,000 ग्राहकों को रोजाना मिलेंगे rs.1000 इनाम

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना मकसद

-गौरतलब है कि दोनों योजनाओं का संचालन डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के मकसद से किया जा रहा है।

-इसे नीति आयोग ने शुरू किया है।

-डिजिटल माध्यम से पेट्रोल पंप, बीमा प्रीमियम, राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल आदि के भुगतान पर छूट भी दी जाएगी।

-ग्रामीण इलाकों में कार्ड तथा पीओएस मशीनों की आपूर्ति के लिए भी एक योजना शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें ...कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार आपको देगी इनाम, जानें कैसे?

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story