TRENDING TAGS :
वायरल वीडियो : #CriminalKamalnath को आपराधिक छवि वाले नेता पसंद हैं ?
भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में शह और मात का खेल शुरू हो चुका है। कांग्रेस जहां सत्ताधारी तमगे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। वहीं बीजेपी पलटवार का कोई मौका चूकने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें— मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास सेनापति ही नहीं : अमित शाह
मध्य प्रदेश की राजनीति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के एक वीडियो ने गरमा दिया है। जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, कोई कहता है इसके ऊपर तो चार केस हैं। मैं तो कहता हूं होएं बड़े पांच। मैं तो बड़े स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मुझे तो जीतने वाला चाहिए।
ये भी देखें : MP Election: लिखी जाने लगी BJP की हार वाली स्क्रिप्ट, पंजे संग आया हाथी-साइकिल भी चलेगी साथ
इस विडियो को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'अगर यही कांग्रेस की राजनीति है तो....बाकी जनता खुद समझदार है, वही फैसला करेगी कि 28 नवंबर को मतदान कर किसे विजयी बनाएगी।'
ये भी देखें : कांग्रेस आजादी के लिए गोरों से लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी : कमलनाथ
वीडियो को #CriminalKamalnath के साथ शेयर किया गया है।