×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस आजादी के लिए गोरों से लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी : कमलनाथ

Rishi
Published on: 16 Sept 2018 10:11 PM IST
कांग्रेस आजादी के लिए गोरों से लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी : कमलनाथ
X

इंदौर : कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के पेट पर लात और छाती पर गोली मारी। कांग्रेस ने आजादी में गोरों से लड़ाई लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी। इंदौर के देपालपुर में जनसभा में रविवार को कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज बेरोजगार, किसानों, महिलाओं और महंगाई की बात नहीं करते, लोगों को गुमराह करने के लिए राष्ट्रवाद की बात करते हैं।

ये भी देखें : तेलंगाना : ‘इज्जत’ के नाम पर मारे गए दलित का अंतिम संस्कार

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि चौहान राष्ट्रवाद की बात करते हैं, मगर कोई एक नाम बताएं जो उनसे जुड़ा हो, जिसकी भूमिका आजादी की लड़ाई में रही हो और जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो। मोदी किस मुंह से कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गई है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस आजादी के पहले गोरों से लड़ी थी, अब वह चोरों से लड़ेगी। चार महीने ठहर जाइए, निश्चित ही मध्यप्रदेश की विधानसभा पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा।"

कमलनाथ ने कहा कि शिवराजसिह अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। अखबारों में 30 में से 25 दिन झूठी घोषणाएं करते हैं जो पूरी नहीं होती। इंदौर में करोड़ों रुपये खर्च कर उन्होंने कई बार इन्वेस्टर्स मीट की, लेकिन नतीजा शून्य है। जितने उद्योग लगते नहीं, उससे ज्यादा बंद हो जाते हैं। कहते थे कि विदेशी कंपनियां आएंगी। चीन, कोरिया की टाउनशिप बनेगी और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। क्या युवाओं को रोजगार मिला, यह भी बताएं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बंद उद्योग फिर से शुरू होंगे और नए उद्योग लगाएंगे। ये उद्योग मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देंगे।

ये भी देखें : रेवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म मामले का एक मुख्य आरोपी निशू गिरफ्तार

देपालपुर की विशाल जनसभा के बाद कमलनाथ हेलीकॉप्टर से इंदौर से पीटीएस मैदान पहुंचे, जहां से उनका रोड-शो शुरू हुआ। रोड-शो सेंट रेफियल स्कूल से शुरू होकर एम़ वाय़ चौराहा, दवा बाजा, आरएनटी मार्ग, रीगल चौराहा होते हुए इंदौर प्रेस क्लब पर समाप्त हुआ।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story