×

बिटक्‍वाइन के रेट में भारी गिरावट, 40 परसेंट तक कम हुई कीमत

अगर आप बिटक्‍वाइन खरीद चुके हैं और भारी मुनाफे कि उम्मीद लगाए बैठे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। इस हफ्ते बिटक्वाइन के रेट में पिछले हफ्ते के मुकाबले 40 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है। 

tiwarishalini
Published on: 23 Dec 2017 8:15 AM IST
बिटक्‍वाइन के रेट में भारी गिरावट, 40 परसेंट तक कम हुई कीमत
X

नई दिल्ली: अगर आप बिटक्‍वाइन खरीद चुके हैं और भारी मुनाफे कि उम्मीद लगाए बैठे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। इस हफ्ते बिटक्वाइन के रेट में पिछले हफ्ते के मुकाबले 40 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है।

एक जानी मानी वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को इसकी वेल्यू $11,000 तक नीचे आ गई थी। लेकिन इसके कुछ समय बाद ये $12,000 के ऊपर हुई।

चारा घोटाला में फैसला आज, लालू सहित 22 लोगों का जुड़ा है नाम

इस महीने की शुरुआत में हुई थी खास बढ़त

- दिसंबर के शुरुआती दिनों में इसके दाम $10,240 से बढ़कर $19,994 तक पहुंच गए थे। लेकिन अब इसकी वेल्यू तेजी से गिर रही है।

- इससे पहले इसी साल बिटक्वाइन की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी थी कि पिछले एक साल में इसकी कीमत में 1300 फीसदी तक उछाल देखने को मिली।

- लेकिन हाल में जिस तेजी से बिटक्वाइन में गिरावट देखने को मिली है वह इस क्रिप्टो करेंसी के लिए शुभ संकेत नहीं है।

क्या है बिटकॉइन?

- बिटक्वाइन एक डिजिटल करेंसी है जिसे हम आम भाषा में आभाषी मुद्रा या इंटरनेट करेंसी भी कह सकते हैं। इसका अविष्कार सतोषी नाकामोटो नाम के शख्स ने 2008 में किया।

- बिटक्वाइन एक विशेष प्रकार के ऑनलाइन नेटवर्क पर काम करता है और नेटवर्क में जुड़ने वाले लोग ही इसे खरीद या बेच सकते हैं।

-केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि बिटकॉइन कोई करेंसी नहीं है। करेंसी की परिभाषा के मुताबिक किसी भी देश की मुद्रा में कुछ की हफ्तों के भीतर दोगुने और तीन गुने तक का उछाल नहीं आता है, क्योंकि मुद्रा स्थिर होती है और इसका इस्तेमाल लेन-देन में किया जाता है।

- बिटकॉइन हाल ही में 11000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था और वो इसके बाद गिरकर 9000 डॉलकर पर आ गया। - हालांकि कुछ दिन बाद ही इसने 18000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।

- कोई भी मुद्रा इस तरह का उतार-चढ़ाव नहीं आता है। ऐसी अस्थितरता सामान्यतया: किसी निवेश विकल्प में ही आ सकती है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story