×

मकर संक्रांति पर नीतीश ने लालू के घर खाया चूड़ा-दही, BJP को दिया न्योता तो भड़क गई कांग्रेस

sujeetkumar
Published on: 14 Jan 2017 5:39 PM IST
मकर संक्रांति पर नीतीश ने लालू के घर खाया चूड़ा-दही, BJP को दिया न्योता तो भड़क गई कांग्रेस
X

पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने चूड़ा दही का भोज किया। भोज के मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे। लालू ने उनका स्वागत दही का टीका लगाकर किया। जेडीयू ने भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन कराया। जिसमे बीजेपी नेता सुशील मोदी को भी बुलाया गया था। जिसके बाद बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जेडीयू ने बीजेपी को भोज पर क्यों बुलाया इसका वह जवाब दें ।

भोज पर क्या बोला लालू ने ?

लालू यादव के घर पर राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को चूड़ा, दही, सब्जी और तिलकुट परोसा। भोज के दौरान लालू ने कहा कि गठबंधन की सरकार अच्छा काम कर रही है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि महगठबंधन में कोई मनमुटाव चल रहा है। लेकिन आज मैंने नीतीश के माथे पर दही का तिलक लगाया है। जो काफी शुभ होता है।

क्या कहा नीतीश ने ?

उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मकर संक्रांति के मौके पर लालू जी के घर आने का मौका मिला। जहां मेरा दही का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। हम मिलकर बिहार को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें जनता भी हमारे साथ। नीतीश से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भोज पर पहुंचे थे।

बीजेपी के न्योते पर कांग्रेस भड़की

कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बीजेपी को सवालों के कटघरे में लाते हुए कहा, जेडीयू ने बीजेपी को भोज पर क्यों बुलाया, ये तो वशिष्ठ नारायण सिंह ही बता सकते हैं। पिछले दो साल से बीजेपी को न्योता नहीं दिया गया। लेकिन इस साल ऐसा क्या हो गया कि उन्हें न्योता दिया गया।

सुशील मोदी कांग्रेस को दिया करारा जवाब

कांग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू से हमारा रिश्ता 17 साल पुराना है। उन्होंने हमें इतने सम्मान से बुलाया है, तो मैं जरूर आउंगा। इस भोज का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। हमने मिलकर साढ़े सात साल सरकार चलाई है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story