TRENDING TAGS :
मलयालम कवि पर हमला, आरएसएस के 6 कार्यकर्ता हिरासत में
कोल्लम : कवि कुरीपुझा श्रीकुमार पर हमले को लेकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक (आरएसएस) के छह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। यह हमला यहां सोमवार देर रात किया गया। श्रीकुमार पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त हमला किया, जब वह एक सभा स्थल से जा रहे थे। उन्होंने कोच्चि के निकट वाडयाम्बदी के लोगों के जारी संघर्ष पर भाषण दिया था। उनका भाषण जातिवाद विरोधी था।
श्रीकुमार ने कथित तौर पर हिंदुत्ववादी ताकतों का अपने भाषण में विरोध किया था।
श्रीकुमार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें लोगों के एक समूह ने रोका, जो उन्हें गालियां दे रहे थे। लेकिन, कुछ लोगों के उनके बचाव में आ जाने से वह कार से बच निकलने में कामयाब रहे।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस 'फासीवादी हमले' की निंदा की है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष वी.एम.सुधीरन ने मीडिया से कहा कि यह 'फासीवादी ताकतों द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी का एक बड़ा उल्लंघन है।'