TRENDING TAGS :
सुरक्षा में चूक ! हिंडन एयरबेस में घुसा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने मारी गोली
यूपी में गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स कम्पाउंड में मंगलवार देर को एक शख्स घुस गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रुकने की चेतावनी दी।
गाजियाबाद : यूपी में गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स कम्पाउंड में मंगलवार देर रात एक शख्स दीवार फांदकर घुस गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रुकने की चेतावनी दी। जब इस पर भी वह नहीं रुका, तो सुरक्षाकर्मियों ने उसके पैर में गोली मार दी।
हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश करने वाले संदिग्ध को घायल अवस्था में एयरफोर्स के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी प्रतापगढ़ का रहमे वाला है और उसका नाम सुजीत है। वह पिछले तीन साल से दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहता है और मजदूरी करता है। गोली मारने के बाद पूरे एयरबेस और आसपास के इलाके को हाई अलर्ट पर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें ... सुरक्षा में बड़ी चूक, रोहिणी कोर्ट परिसर में कैदी की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि इस घटना से कुछ देर पहले ही खुफिया एजेंसियों ने हिंडन एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।
यह भी पढ़ें ... सुरक्षा में चूक ! लखनऊ के सिविल कोर्ट में धमाका, मचा हडकंप
हिंडन एयरबेस पूरे एशिया में सबसे बड़ा और साथ ही विश्व का आठवां सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है। हर साल 8 अक्टूबर को यहां एयरफोर्स डे मनाया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी हिंडन एयरबेस बेहद संवेदनशील माना जाता है।दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में स्थित हिंडन एयरबेस 14 किलोमीटर तक फैला है।
एसएसपी हरिनारायण सिंह के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एक संदिग्ध शख्स एयरबेस के प्रोहैबिटेड एरिया में दीवार फांद कर घुस रहा था। इस एयरबेस में बिना परमीशन घुसने वालों को गोली मारने का आदेश है। फिलहाल अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं।