×

राहुल की मेहनत के मुरीद हुए मनमोहन- बोले-दोनों राज्यों में मिलेगी सत्ता

Gagan D Mishra
Published on: 18 Nov 2017 6:03 PM IST
राहुल की मेहनत के मुरीद हुए मनमोहन- बोले-दोनों राज्यों में मिलेगी सत्ता
X

अहमदाबाद: गुजरात में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर खुद सिंहासन में बैठने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी-जान से चुनाव प्रचार करने में जुटे है। राज्य के चुनाव में राहुल के नए तेवर को देखते हुए कांग्रेस भी उत्साहित है और इन चुनाव में पार्टी की जीत मान चुकी है। राहुल कि इसी मेहनत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कायल हुए है और उनकी तारीफ भी की है।

मनमोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की तैयारियों के लिए जी जान से मेहनत करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जम कर तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि पार्टी इन चुनावों में विजयी होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल गुजरात चुनाव में काफी मेहनत कर रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश चुनाव में भी राहुल ने पार्टी के लिए काफी प्रचार किया था। ऐसे में इन चुनावों में राहुल गांधी की मेहनत पार्टी के लिए जरुर रंग लाएगी।

उन्होंने कहा, 'देखिए राजनीति एक अप्रत्याशित व्यवसाय है, जिसमें सिर्फ अच्छेर प्रदर्शन के लिए कोशिश की जा सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री सेंट टेरेसा कॉलेज में 'मैक्रो इकॉनोमिक डेवलेपमेंट्स इन इंडिया: पॉलिसी पर्सपेक्टिव्स' पर हुई संगोष्ठी में शामिल होने गए थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने ये बातें कहीं।

हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंबने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी पार्टी के उपाध्य क्ष राहुल गांधी ने इन दोनों राज्यों में काफी कड़ी मेहनत की है और सफलता के रूप में इसका फल जरूर मिलेगा।'

हालांकि मनमोहन सिंह ने कहा, 'देखिए मैं कोई भविष्यवाणी करनेवाले भविष्यवक्ता नहीं हूं, जो ये बता सकूं कि जीएसटी और नोटबंदी लागू करने वाली भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ लोगों का क्रोध चुनाव में दिखाई देगा या नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे सिर्फ इसकी उम्मी द है, मैं कोई भविष्यिवक्ता नहीं हूं।'

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story