×

CM खट्टर बोले- ट्रेन, बसों सबको रोका, पता नहीं कैसे पहुंच गए डेरा समर्थक

aman
By aman
Published on: 26 Aug 2017 12:20 AM IST
CM खट्टर बोले- ट्रेन, बसों सबको रोका, पता नहीं कैसे पहुंच गए डेरा समर्थक
X

नई दिल्ली: यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया गया है। इस फैसले के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खबरिया चैनल 'आज तक' से बातचीत की। इस दौरान वो पूरी तरह राज्य सरकार का बचाव करते दिखे।

सीएम खट्टर ने कहा, कि 'डेरा समर्थकों को उनके घर में बंद रखने की हमने भरपूर कोशिश की। ट्रेन, बसों और यातायात के सभी साधनों को रोका। लेकिन डेरा समर्थक पैदल पहुंच गए और अपनी पहचान भी छुपाए रहे। हमने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की।'

कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, कि 'हमारे सुरक्षा बल दिन-रात काम कर में जुटे हैं। हमने केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की थी। पंचकूला में 6 कॉलम आर्मी तैनात की गई है। 2 कॉलम सिरसा में तैनात की गई। अब तक की हिंसा में कुल 30 लोगों की मौत हुई है। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।'

'हमारा प्लान कामयाब रहा'

हरियाणा के सीएम खट्टर ने श्रेय लेने के अंदाज में कहा, कि 'हमारा प्लान कामयाब रहा, स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा में हुई मौतों को लेकर हमें अफसोस है।' मनोहर लाल खट्टर ने कहा, कि 'व्यावसायिक संपत्तियों को पहुंचे नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा, मीडिया को भी हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा।' बता दें, इस मामले की कवरेज में जुटे कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को पर भी हमले हुए और उनकी गाड़ियों को नुक्सान पहुंचाया गया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story