×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ड्रामा चालू आहे! सिसोदिया के खुले पत्र पर बीजेपी ने दे डाली चुनौती

Rishi
Published on: 22 Jan 2018 6:57 PM IST
ड्रामा चालू आहे! सिसोदिया के खुले पत्र पर बीजेपी ने दे डाली चुनौती
X

नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को लिखे एक खुले पत्र में 20 आप विधायकों को 'लाभ का पद' के कारण अयोग्य करार दिए जाने के मामले में उनका समर्थन मांगा। भाजपा ने पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी की निंदा की और दिल्ली की सभी 70 सीटों पर लड़ने की चुनौती दी।

सिसोदिया ने ट्वीट किए गए पत्र में भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर बाधाएं डालकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को काम नहीं करने देने का आरोप लगाया।



उन्होंने कहा कि केंद्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'देश भर में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता' से डरा हुआ है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आप के 20 विधायकों को अयोग्य करार देने की निर्वाचन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 'एक बार फिर' केंद्र दिल्ली के विकास में बाधा डाल रहा है।

ये भी देखें :20 AAP विधायकों की सदस्यता खत्म करने को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

सिसोदिया ने कहा कि इन विधायकों के खिलाफ लाभ का पद धारण करने के आधार पर लगाए गए आरोप 'झूठे' हैं और उन्हें कोई सरकारी वाहन, बंगला या वेतन नहीं दिया गया।

उन्होंने लिखा, "वे बिना किसी तरह का लाभ लिए शहर के विकास में योगदान देने के जुनून के साथ काम कर रहे थे।"

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने इन 20 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव थोप कर दिल्ली के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया है। इन चुनावों को कराने के लिए जनता का धन 'अनावश्यक' बर्बाद किया जाएगा।

दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने खुले पत्र को लेकर केजरीवाल पर हमला किया और आप को सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी।



सिसोदिया के खुले पत्र को एक ट्वीट में संलग्न करते हुए तिवारी ने कहा, "लोगों का जवाब है कि पत्र नहीं लिखें और 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की बजाय सभी 70 सीटों पर लड़ें।"

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को अपनी छवि बचाने और खुद को जनता की अदालत में पेश करने की सलाह दी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story