TRENDING TAGS :
मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ तेज, मुंबई में जेल भरो आंदोलन आज से शुरू
मुंबई: महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप अख्तियार कर लिया, जिसकी चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी और चार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जबकि 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण : महाराष्ट्र में हिंसा, 1 व्यक्ति ने आत्महत्या की
वहीं, बुधवार से मराठा आरक्षण के लिए मुंबई में जेल भरो आंदोलन शुरू होगा। मगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने जनता से अपील की है कि वो प्रदेश की शांति बनाए रखने में मदद करें। इसके अलावा राज्य में सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं।
लगातार बढ़ रहे आत्महत्याओं के मामले
बता दें, लोगों द्वारा आत्महत्या करने के बाद महाराष्ट्र में प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड़ जिले के वीदा गांव में एक खेत मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यही नहीं, लातूर जिले में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आठ प्रदर्शनकारियों ने अपने शरीर पर किरोसिन छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की।
वहीं, इससे पहले औरंगाबाद में प्रमोद होरे पाटील ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालने के बाद ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने रविवार को आत्महत्या की थी, लेकिन उसका शव सोमवार को मुकुंदवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास बरामद किया गया। इससे जिले के कुछ हिस्सों में बंद रहा।
मराठा आंदोलन को लेकर सकल मराठा मोर्चा के नेता प्रवीण पटेल ने कहा कि बुधवार को मराठा समुदाय के लोग मुंबई में जेल भरो आंदोलन करेंगे।