×

पंपोर में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, सेना कर रही सर्च आॅपरेशन

By
Published on: 17 Dec 2016 4:54 PM IST
पंपोर में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, सेना कर रही सर्च आॅपरेशन
X
terrorist-attack in pakistan

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पंपोर में शनिवार (17 दिसंबर) को आतंकी हमला हुआ है। इसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं। सेना का सर्च आॅपरेशन जारी है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकियों ने घात लगाकर सेना की टुकड़ी़ पर हमला किया था ।

अक्‍टूबर में एक बिल्डिंग को भी आतंकियों ने बनाया था निशाना

पंपोर के एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मारे गए थेे। इस बिल्डिंग में फरवरी में भी हमला हुआ था। उस समय तीन दिन तक सेना और आतंकियों में मुठभेड़ चली थी। यह बिल्डिंग श्रीनगर-जम्मू हाइवे से 10 किमी की दूरी पर है। इसे 1997 में खोला गया था। यह राज्य के 22 जिलोंं में एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने का काम करता है। यहां झेलम नदी बहती है, पाक से आने वाले आतंकी इसी नदी के रास्ते ही आते हैं।

Next Story