TRENDING TAGS :
कांग्रेस मुक्त मेघालय, 29 में से 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार
शिलांग : मेघालय चुनाव मतगणना में कांग्रेस भले ही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी हो लेकिन वहां बीजेपी गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने के करीब पहुंच चुकी है। पूर्वोत्तर में बीजेपी के सबसे बड़े रणनीतिकार हेमंत बिस्व शर्मा ने दावा ठोका है कि बीजेपी को नैशनल पीपल्स पार्टी, यूडीपी, पीडीएफ और अन्य के साथ मिलाकर कुल 29 विधायकों का समर्थन मिल गया है।
ये भी देखें : मेघालय में सरकार बनाने के लिए BJP और कांग्रेस में रस्साकशी
हेमंत ने कहा, बीजेपी नहीं एनपीपी इस सरकार का मुख्य हिस्सा होगी। उनके पास 19 सीटें हैं, हमारे पास सिर्फ 2 सीटें हैं। इसके बाद यूडीपी है, जिसके पास 6 विधायक हैं। हमारी बातचीत क्षेत्रीय पार्टी यूडीएफ के साथ भी चल रही है। हम सबसे लगातार संपर्क में हैं और 29 विधायकों के समर्थन के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह केवल दो घंटे की बात है। उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि हमारा नेता कौन होगा।'