×

हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला, 3 गिरफ्तार, CM ने कहा Thank you

Rishi
Published on: 3 Feb 2018 5:55 PM IST
हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला, 3 गिरफ्तार, CM ने कहा Thank you
X

चंडीगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को दो कश्मीरी छात्रों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा यह मुद्दा उठाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, "दोषियों को दंडित किया जाएगा। आरोपियों की मोटरसाइकिल से मामूली टक्कर लगने के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ था। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर मौजूद हैं।"

ये भी देखें :कश्मीर : हरियाणा में कश्मीरी छात्र पर हमले के खिलाफ विधानसभा से बहिर्गमन

इससे पहले शुक्रवार शाम दो कश्मीरी छात्रों पर कथित रूप से हमला होने के बाद पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया था।

दिल्ली से लगभग 125 किलोमीटर दूर हरियाणा के महेंद्रगढ़ कस्बे के पास हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो कश्मीरी छात्रों -आफताब अहमद और अमजद अली- को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद शुक्रवार देर रात छुट्टी दे दी गई।



शुक्रवार शाम दोनों छात्रों को बाजार जाते समय स्थानीय युवकों ने पीट दिया था। कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि उनके साथ अकारण मार-पीट की गई।

इस संबंध में अज्ञात युवकों के खिलाफ दंगा करने, अवैध रूप से जमा होने, अवरोध उत्पन्न करने और मार-पीट कर घायल करने के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हरियाणा प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।



मुफ्ती ने ट्वीट किया, "हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों से मार-पीट की खबर सुनकर स्तब्ध और परेशान। प्रशासन से आग्रह है कि मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाए।"

खट्टर द्वारा ट्वीट के जरिए कार्रवाई की जानकारी देने के बाद मुफ्ती ने ट्वीट किया, "तत्काल कार्रवाई के लिए धन्यवाद खट्टरजी।"





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story