TRENDING TAGS :
OMG! मुंबई की चॉल और तंगहाली में रहते हैं मेहुल की कंपनियों के डायरेक्टर्स
मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बहुचर्चित महाघोटाले में शामिल मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से जुड़े ठिकानों पर सीबीआई की जांच जारी है। इस सिलसिले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी रिपोर्ट में मेहुल चौकसी की कंपनियों के डायरेक्टर्स के नाम भी शामिल किए हैं। एफआईआर में भी सभी के नाम दर्ज हैं।
इसके बाद 'मुंबई मिरर' की टीम जब इन डायरेक्टर्स के रजिस्टर्ड ठिकानों पर पहुंची तो तस्वीर बिल्कुल उलट नजर आई। साथ ही यह तथ्य भी सामने आया, कि जिन कंपनियों के गहनों को बड़े सितारे पहनकर रेड कार्पेट पर चलते थे या जिनके मालिक इतने बड़े बैंक फ्रॉड में फंसे हैं उनके डायरेक्टर्स तो साधारण इंसान हैं।
चॉल या वन बीएचके के पुराने मकान में रहते हैं
ये मुंबई के संकरे इलाकों में किसी चॉल या वन बीएचके के पुराने मकान में रहते हैं, जहां मुश्किल से ही कोई सुविधा उपलब्ध हो। कंपनी के डायरेक्टर्स बेहद साधारण इंसान और छोटे-मोटे रिटेल निवेशक निकले। ये भी तथ्य सामने आया कि इन्हें बहला-फुसलाकर नक्षत्र और गीतांजलि जैसी स्वर्ण आभूषणों वाली कंपनी में कागज पर टॉप मेंबर दिखाया गया है।
पड़ोसी और घरवाले भी हैरान
इतना ही नहीं, इन लोगों को अपना घर चलाने तक का खर्चा भी बमुश्किल से ही मिल पाता था। लेकिन बीते दिनों जब पीएनबी का महाघोटाला सामने आया और सीबीआई तथा ईडी के अधिकारी अक्सर उनके यहां पूछताछ के लिए आने लगे, छापे मारने लगे तो इन तथाकथित डायरेक्टर्स का जीवन बिल्कुल बदल चुका है। इनके पड़ोसी और घरवाले भी इस घोटाले में नाम जुड़ने से हैरान हैं।