TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OMG! मुंबई की चॉल और तंगहाली में रहते हैं मेहुल की कंपनियों के डायरेक्टर्स

aman
By aman
Published on: 20 Feb 2018 5:41 PM IST
OMG! मुंबई की चॉल और तंगहाली में रहते हैं मेहुल की कंपनियों के डायरेक्टर्स
X

मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बहुचर्चित महाघोटाले में शामिल मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से जुड़े ठिकानों पर सीबीआई की जांच जारी है। इस सिलसिले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी रिपोर्ट में मेहुल चौकसी की कंपनियों के डायरेक्टर्स के नाम भी शामिल किए हैं। एफआईआर में भी सभी के नाम दर्ज हैं।

इसके बाद 'मुंबई मिरर' की टीम जब इन डायरेक्टर्स के रजिस्टर्ड ठिकानों पर पहुंची तो तस्वीर बिल्कुल उलट नजर आई। साथ ही यह तथ्य भी सामने आया, कि जिन कंपनियों के गहनों को बड़े सितारे पहनकर रेड कार्पेट पर चलते थे या जिनके मालिक इतने बड़े बैंक फ्रॉड में फंसे हैं उनके डायरेक्टर्स तो साधारण इंसान हैं।

चॉल या वन बीएचके के पुराने मकान में रहते हैं

ये मुंबई के संकरे इलाकों में किसी चॉल या वन बीएचके के पुराने मकान में रहते हैं, जहां मुश्किल से ही कोई सुविधा उपलब्ध हो। कंपनी के डायरेक्टर्स बेहद साधारण इंसान और छोटे-मोटे रिटेल निवेशक निकले। ये भी तथ्य सामने आया कि इन्हें बहला-फुसलाकर नक्षत्र और गीतांजलि जैसी स्वर्ण आभूषणों वाली कंपनी में कागज पर टॉप मेंबर दिखाया गया है।

पड़ोसी और घरवाले भी हैरान

इतना ही नहीं, इन लोगों को अपना घर चलाने तक का खर्चा भी बमुश्किल से ही मिल पाता था। लेकिन बीते दिनों जब पीएनबी का महाघोटाला सामने आया और सीबीआई तथा ईडी के अधिकारी अक्सर उनके यहां पूछताछ के लिए आने लगे, छापे मारने लगे तो इन तथाकथित डायरेक्टर्स का जीवन बिल्कुल बदल चुका है। इनके पड़ोसी और घरवाले भी इस घोटाले में नाम जुड़ने से हैरान हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story