×

रैली स्थल के आसपास TMC ने लगाए बैनर व होर्डिग, PM के निशाने पर ममता

Rishi
Published on: 16 July 2018 7:03 PM IST
रैली स्थल के आसपास TMC ने लगाए बैनर व होर्डिग, PM के निशाने पर ममता
X

मिदनापुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर कस्बे में भाजपा की रैली स्थल के आसपास तृणमूल कांग्रेस के झंडे, बैनर व होर्डिग लगाए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का मखौल उड़ाया। उन्होंने कहा कि ममता ने ये चीजें राज्य में उनका 'स्वागत' करने के लिए लगवाई थीं। तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों होर्डिग व बैनर 21 जुलाई को होने वाली पार्टी की शहीद दिवस रैली से पहले लगाए गए थे, जिन पर छपी तस्वीरों में पार्टी प्रमुख ममता हाथ जोड़े हुए दिख रही हैं।

ये भी देखें :महिला आरक्षण विधेयक राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

यह रैली मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा 14 खरीफ फसलों के लिए 2018-19 के बाजार सत्र के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर आयोजित की गई थी।

ये भी देखें : मोदी की रैली में गिरा पंडाल, 22 जख्मी, PM ने अस्पताल जाकर जाना हाल

किसान रैली में क्या बोले मोदी

1. मैं तृणमूल कांग्रेस का आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी रैली के लिए अपनी पार्टी के ढेर सारे झंडों से समूचे इलाके को पाट दिया है।

2. मैं ममता दीदी का भी आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने अपने बहुत से होर्डिग पर छपी तस्वीरों में प्रधानमंत्री का पारंपरिक तौर पर स्वागत करने के लिए हाथ जोड़े दिख रही हैं। मैं इस भाव के लिए तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।

3. हमने किसानों के कल्याण के लिए इस तरह का प्रमुख कदम उठाया, जिससे तृणमूल कांग्रेस को बहुत से पार्टी झंडे व तस्वीरें इस रैली में मेरे स्वागत के लिए लगानी पड़ीं।

4. यह महज भारतीय जनता पार्टी की जीत नहीं, बल्कि किसान भाइयों व बहनों की जीत है।

5. तृणमूल ने भाजपा नेताओं के पश्चिम बंगाल के दौरे वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में पार्टी के बैनर व झंडे, पोस्टर लगाए हैं, जाहिर तौर पर यह अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने व भाजपा की प्रचार सामग्री का मुकाबला करने के लिए है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story