TRENDING TAGS :
मां के आंसू देख पसीजा आतंकी बने माजिद का दिल, किया सरेंडर
एक हफ्ते पहले ही लश्कर-ए- तायबा में शामिल होने वाले फुटबॉलर माजिद खान ने आज सरेंडर कर दिया है। फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद खान ने शुक्रवार को सुरक्षा
जम्मू: एक हफ्ते पहले ही लश्कर-ए- तायबा में शामिल होने वाले फुटबॉलर माजिद खान ने आज सरेंडर कर दिया है। फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद खान ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है जिसकी पुष्टि रक्षा विभाग के सूत्रों ने की है।
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला माजिद खान एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी रहा है।
- वो पिछले हफ्ते ही उसके फुटबॉल छोड़करलश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था।
घरवालों पर टूटा पहाड़:
- अपने बेटे के आतंकी बनने की खबर सुनते ही माजिद के घरवाले बहुत परेशान हो गए थे।
- माजिद की मां आशिया ने एक वीडियो के जरिये उससे वापस आने की अपील भी की।
- यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
वीडियो देख पसीजा माजिद का दिल
- माजिद अच्छा खिलाड़ी होने के साथ-साथ बीकॉम का छात्र भी है।
- कुछ दिनों पहले वह अचानक गायब हो गया था। वीडियो में मां ने अपने बेटे से गुहार लगाई थी, 'बेटा एक बार घर आ जाओ, मुझे और अपने बाप का कत्ल कर दो और फिर जहां जाना है, चले जाओ।'
- उधर, माजिद के पिता को जब यह पता चला कि उनका होनहार बेटा आतंकी बन गया है तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था।
- अब माजिद द्वारा आत्मसमर्पण करने की सूचना पर उसके घरवालों ने राहत की सांस ली है।
- परिजनों का कहना है कि उनका बेटा वापस आ गया है, यह उनके लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है।