×

अब मंत्री और नेता भी नहीं आ सकेंगे पीएम के नजदीक, लेनी होगी इनसे मंजूरी

shalini
Published on: 27 Jun 2018 5:00 AM GMT
अब मंत्री और नेता भी नहीं आ सकेंगे पीएम के नजदीक, लेनी होगी इनसे मंजूरी
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्रालय बदलाव किया है। 2019 के चुनाव से ठीक पहले एसपीजी और सभी राज्यों को प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों के डीजीपी और एसपीजी को कहा है कि सार्वजनिक मंचों पर पीएम मोदी के नज़दीक किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक को ना आने दिया जाए। ऐसा तभी संभव होगा जब एसपीजी इस बात की मंजूरी दे दे।

सूत्रों के मुताबिक़ खुफिया एजेंसियों ने पीएम की सुरक्षा को लेकर जो जानकारी दी थी उसके अनुसार पीएम मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारक होने के नाते 2019 में लगातार जनसभा करेंगे। मंच पर उम्मीदवार के अलावा कई स्थानीय नेता होंगे ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की ज़रूरत है।

बिना सुरक्षा जांच के बिना किसी को मंच पर आने की इजाज़त न दी जाए।"

सुरक्षा के मद्देनजर अब एसपीजी पीएम मोदी को आम क्लोज प्रोटेक्शन ग्रुप यानी सीपीजी के 12 से 16 कमांडो अब बॉडी कवर देंगे। साथ ही अब बैलिस्टिक शील्ड से किसी भी मानव बम या फिदायीन हमले को रोकने के लिये क्लोज प्रोटेक्शन ग्रुप के कमांडो एक के बजाय तीन बैलिस्टिक शील्ड के साथ रहेंगे।

shalini

shalini

Next Story