TRENDING TAGS :
17 साल बाद ! भारत की बेटी मानुषी छिल्लर बनीं Miss World 2017,
सान्या (चीन): भारत की 20 वर्षीय मानुषी चिल्लर ने 2017 का मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड 2017 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था, जिसमे 118 प्रतिभागी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही हैं मिस इंग्लैंड और तीसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रही हैं । बता दें कि 17 साल बाद भारत के पास मिस वर्ल्ड का खिताब आया है। मानुषी से पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह कॉन्टेस्ट जीता था।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी से सवाल पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा तनख्वाह मिलनी चाहिए और क्यों? मानुषी ने जवाब दिया कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है।
बतादें, मानुषी छिल्लर इससे पहले मिस इंडिया चुनी गयी थी। उनके प्रिय राजनीतिक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और प्रियंका चोपड़ा प्रिय अभिनेत्री।
बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है।
आगे की स्लाइड में देखें मानुषी की तस्वीरें
आगे की स्लाइड में और देखें
आगे की स्लाइड में और देखें
आगे की स्लाइड में और देखें
आगे की स्लाइड में और देखें