×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सिब्बल कहिन- 'कामदार' ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया

Manali Rastogi
Published on: 2 Sept 2018 10:08 PM IST
सिब्बल कहिन- कामदार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया
X

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला बोला और कहा कि तथाकथित 'कामदार' ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि न तो कोई रोजगार है और न तो बढ़ती बेरोजगारी का कोई समाधान है।

ये भी देखें :रक्षामंत्री सीतारमण ने कश्मीर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया

सिब्बल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भाजपा और कांग्रेस के बीच अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर तलवारें खिंची हुई हैं। मोदी ने रविवार को संप्रग सरकार को एनपीए पैदा करने और इसकी विरासत छोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया था।



ये भी देखें :कोलकाता : हरिदेवपुर में मिले 14 नवजातों के कंकाल, जांच शुरू

कांग्रेस नेता ने मोदी की खिल्ली उड़ाते हुए ट्वीट किया, जो अपने को कामदार के रूप में पेश करते हैं। सिब्बल ने कहा, "अच्छी बाईट के लिए बगैर जानकारी के आरोप लगाना, सिर्फ मोदीजी की कुंठा का सबूत है। तथाकथित कामदार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। न रोजगार है और न इसका कोई समाधान दिखता है।"

सिब्बल ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा देश की सबसे बड़ी गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story