×

CM योगी मिले PM मोदी से, UP की सड़कों के लिए केंद्र ने दिया 10 हजार करोड़ का तोहफा

aman
By aman
Published on: 12 Jun 2017 4:36 PM IST
CM योगी मिले PM मोदी से, UP की सड़कों के लिए केंद्र ने दिया 10 हजार करोड़ का तोहफा
X
CM योगी मिले PM मोदी से, UP की सड़कों के लिए केंद्र ने दिया 10 हजार करोड़ का तोहफा

नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (12 जून) को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस भेंट के बाद पत्रकारों से वार्ता में सीएम योगी ने बताया कि यूपी के अधिकतर प्रोजेक्ट्स पास हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी के लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पास किए गए हैं। इसके लिए उन्होंने नितिन गडकरी का आभार जताया।

यूपी के सीएम ने बताया कि सबसे बड़ी सौगात बुंदेलखंड को मिली है। उन्होंने जानकारी दी कि बुंदेलखंड के लिए 6 लेन हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। साथ ही उन्होंने इलाहाबाद के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पास होने की बात कही।

इन प्रोजेक्टस को भी मिली मंजूरी

सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ के लिए 7 एलिवेटेड सड़कों को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिली है। उन्होंने ये भी बताया कि यूपी में सड़क निर्माण को लेकर उनकी गडकरी से चर्चा हुई। ये भी बताया कि 73 राजकीय राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने पर भी चर्चा की गई।

पीएम को दी योगा दिवस की तैयारियों की जानकारी

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। योगी दिल्ली में पीएम के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनसे मुलाकात की। इन दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 1 घंटे चली। इस दौरान सीएम योगी ने योगा दिवस की तैयारियों को लेकर पीएम को जानकारी दी।

21 जून को मोदी-योगी साथ करेंगे योग

बता दें, कि 21 जून को लखनऊ में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ योग दिवस पर एक साथ योग करेंगे। योग दिवस को लेकर लखनऊ में योगी की निगरानी में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story