×

चिदंबरम बोले- UPA-2 जैसी बदनामी मोदी सरकार को भी पड़ सकती है झेलनी

Gagan D Mishra
Published on: 19 Nov 2017 6:21 PM IST
चिदंबरम बोले- UPA-2 जैसी बदनामी मोदी सरकार को भी पड़ सकती है झेलनी
X

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि सरकार के 5 साल पूरे होते-होते उस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग सकते है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह यूपीए-2 पर एक के बाद एक भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे ठीक उसी तरह मोदी सरकार की भी लग सकते है।

चिदंबरम ने कहा कि यूपीए-2 के दौरान कुछ ऐसे हालात हो गए थे कि सरकार पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे और यह चीजें तब हुईं जबकि इस सरकार की अवधि समाप्त हो रही थी।

उन्होंने कहा कि यही हाल इस सरकार का भी हो सकता है और आखिरी दिनों में सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग सकते हैं।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि, यूपीए-2 ऐसी सरकार थी जिसने अपना टर्म पूरा किया। इंतजार कीजिए कि ये सरकार भी 5 साल का अपना टर्म पूरा करे। उसके साथ भी यही हो सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो ऐसा नहीं चाहते कि इस तरह का कोई आरोप इस सरकार पर लगे।

बता दें कि चिदंबरम यूपीए सरकार के दौरान वित्त मंत्री थे। उस दौरान उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story