TRENDING TAGS :
पशु वोट नहीं देते इसीलिए कोई पार्टियां उनपर ध्यान नहीं देती- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शहंशाहपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने एक स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गड्ढा खोदकर शौ
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शहंशाहपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने एक स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गड्ढा खोदकर शौचालय की नींव रखी। साथ ही पीएम मोदी पशुधन आरोग्य मेला पहुंचे और उद्घाटन किया। मोदी ने पशुओं का जिक्र करते कहा कि वो वोट नहीं दे सकते इसलिए कोई पार्टी उन्को तवज्जो नहीं देती।
- शहंशाहपुर में मोदी ने पशुधन के लिए बनी नई इमारत का इनॉगरेशन किया। वहां गोपूजन किया। पशु मेले के कार्यक्रम के बाद मोदी ने जनता को संबोधित किया।
क्या बोले मोदी
- पीएम मोदी बोले कि पशुधन के लिए आजतक कोई भी अभियान नहीं चला।
- अगर दुध का उत्पादन बढ़ेगा तो नई आर्थक क्रान्ति आएगी।
- पशु वोट नहीं दे सकते इसलिए दूसरी पार्टियों का ध्यान उनपर नहीं होता।
शौचालय बचा सकता है आपका खर्च- पीएम
- साफ और स्वच्छ रहकर और शौच का इस्तेमाल कर हम साल में अपनी बीमारियों पर होने वाले लगभग 30-50 हजार रूपए तक बचा सकते हैं।
- अगर हम साफ़ सफाई रखेंगे तो बीमारियों से मुक्ति मिलेगी।
- टॉयलेट होना घर में बहुत जरूरी है।
1000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
- मोदी ने बताया- "आज एक ही कार्यक्रम में एक ही मंच से एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास होने जा रहा है। जिसका श्रेय यूपी सरकार को भी जाता है।
- राज्य सरकार भी अभिनंदन की अधिकारी है।
- इन योजनाओं का शिलान्यास पिछले कई दशकों से नहीं हुआ है। लेकिन हमने ये कर दिखाया।