TRENDING TAGS :
राहुल गांधी बोले- नीरव मोदी जैसे लोगों के लिए हमेशा हाजिर हैं PM मोदी
बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे के अंतिम दिन सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि वो जो भी करते हैं नीरव मोदी या ललित मोदी जैसे लोगों के लिए करते हैं।
राहुल गांधी कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और सोमवार उनके दौरे का आखिरी दिन है। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया और कहा कि मोदीजी जो भी करते हैं नीरव मोदी जैसे लोगों के लिये करते हैं, हजारों करोड़ रुपये सबसे अमीर लोगों को देते हैं।
मोदी जी ने वायदे किये लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। आज कल हजारों करोड़ रुपये उनके पास हैं, मार्केटिंग, टेलीविजन, मीडिया उनके पास है, मगर कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने जा रही है क्योंकि हमारे पास गरीबों, किसानों, मजदूरों की शक्ति है। कांग्रेस ने जनता के साथ जो भी वायदा किया उसे पूरा किया ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया', 'स्टैंड अप इंडिया', 'बेटी बचाओ' जैसी योजनाओं का वादा किया लेकिन इन वादों में से किसी को भी कुछ नहीं मिला। यूपीए सरकार ने मनरेगा के लिए 35,000 करोड़ खर्च किए। बीजेपी सरकार ने इतनी ही राशि एक टाटा नैनो कारखाने के लिए खर्च किए।
हमारी योजनाएं किसानों और मजदूरों के लिए हैं। बीजेपी की योजनाएं केवल कुछ विशिष्ट अमीर उद्योगपतियों के लिए हैं। मैं, सीएम सिद्धारमैया और पूरी पार्टी आपके साथ खड़ी होगी और आपके लिए काम करेगी।
विधानसभा चुनाव से पहले यह राहुल गांधी का दूसरा कर्नाटक दौरा था । अपने पहले दौरे में उन्होंने बेल्लारी, कोप्पल, राइचूर, यदगिर, गुलबर्ग और बिदर जिलों का दौरा किया था। इसके अलावा वे कई प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी गए थे ।
Next Story