TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोहन भागवत ने PM मोदी को सराहा, कहा- नेतृत्व को 'धर्म' का पालन करना चाहिए

aman
By aman
Published on: 13 July 2017 1:52 AM IST
मोहन भागवत ने PM मोदी को सराहा, कहा- नेतृत्व को धर्म का पालन करना चाहिए
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में कसीदे गढ़े। मोहन भागवत बोले, कि 'भारतीय नेतृत्व को 'धर्म' का पालन करना चाहिए, तभी देश खुशहाल हो सकता है।' भागवत ने कहा, 'भारत के नेतृत्व में धर्म आएगा, तभी देश का कल्याण होगा।' 'धर्म' की परिभाषा देते हुए उन्होंने कहा, 'यह सच्चाई, क्षमा तथा आंतरिक विवेक है, जो केवल समर्पण के माध्यम से मिलता है।'

मोदी के जीवन पर लिखी गई पुस्तक 'द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड' का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में लोकार्पण करते हुए भागवत ने कहा, कि 'मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं और बहुत कुछ करने में सक्षम हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त आ सकता, जब कुछ करने की चाहत रखने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मोहन भगवत ने और क्या कहा ...

'यह हो सकता है, तब हम क्या करेंगे?

मोहन भागवत ने कहा, 'यह हो सकता है। तब हम क्या करेंगे? चाहे किसी को प्रधानमंत्री बनना हो या नहीं, हमें समर्पण भाव के साथ कार्य करना जारी रखना चाहिए।' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों मनोज सिन्हा, अर्जुन मेघवाल, विजय सांपला, बीजेपी के उपाध्यक्ष ओम माथुर तथा पांडिचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी सहित कुछ राजनयिक मौजूद थे।

भारतीय समाज को मिल गया ठेकेदार

भागवत ने आगे कहा, कि 'भारतीय समाज में एक बुराई है। इसे हमेशा ठेकेदार की जरूरत पड़ती है। उन्हें समाज कल्याण के लिए एक ठेकेदार मिल गया है। लेकिन खतरा यह है कि अगर हम सारी जिम्मेदारियां ठेकेदार के सिर डालकर सो जाएं..यह नहीं होना चाहिए।'

बिंदेश्वर पाठक ने लिखी पुस्तक

आरएसएस प्रमुख ने कहा, कि 'पुस्तक में करिश्माई नेता का चरित्र लिखा गया है। यह इतना स्वाभाविक है कि दूसरों को प्रेरित करता है।' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 'वह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते हैं, लेकिन शुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक लिखी पुस्तक 'द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड' के विमोचन में आए, केवल मोदी के लिए।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story