TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रणव के आरएसएस समारोह में शामिल होने पर बहस की जरूरत नहीं : भागवत

Rishi
Published on: 7 Jun 2018 9:48 PM IST
प्रणव के आरएसएस समारोह में शामिल होने पर बहस की जरूरत नहीं : भागवत
X

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने यहां संघ के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के शामिल होने पर सभी आलोचनाओं को खारिज कर दिया और कहा कि यहां उनकी (प्रणव की) उपस्थिति बहस का मुद्दा नहीं होना चाहिए। भागवत ने कहा, "यह परंपरा रही है कि हम तृतीय वर्ष वर्ग समारोह के लिए विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों को बुलाते रहे हैं। हम केवल उसी परंपरा का पालन कर रहे हैं। इस समय हो रही बहस का कोई मतलब नहीं है।"

ये भी देखें : ‘संघ के आंगन’ से प्रणब दा ने विरोध करने वालों को आईना दिखा दिया है

भागवत ने कहा, "सभी कोई इस देश में प्रणव मुखर्जी के व्यक्तित्व को जानते हैं। हम आभारी हैं कि हमें उनसे कुछ सीखने को मिला। कैसे प्रणवजी को बुलाया गया और कैसे वह यहां आए, यह बहस का मुद्दा नहीं है। संघ, संघ है, प्रणव, प्रणव हैं। प्रणव मुखर्जी के इस समारोह में शामिल होने पर कई तरह की बहस चल रही है, लेकिन हम किसी को भी अपने से अलग नहीं समझते हैं।"

प्रणव के इस समारोह में शामिल होने पर कांग्रेस और वामपंथी पार्टी के कई नेताओं समेत उनकी बेटी ने भी आलोचना की थी।

भागवत ने कहा, "संघ केवल पूरे समाज को संगठित करना चाहता है। हम सभी को अपनाते हैं, हम केवल समाज के एक धड़े के लिए नहीं हैं। आरएसएस विविधता में एकता पर विश्वास करता है। भारत में जन्मा हर नागरिक भारतीय है। मातृभूमि की पूजा करना उसका अधिकार है। हम भारतीय एक व संगठित हैं।"

ये भी देखें :कहानी उन ‘प्रणब दा’ की जो आज अपनों के लिए भी हो गए बेगाने

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत के पास प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन है और इसलिए यहां जीने के लिए कभी किसी से लड़ने की जरूरत नहीं हुई। भारत ने बाहर से आने वाले सभी लोगों को रहने दिया है। कई महान लोगों ने इस देश के लिए अपना जीवन दिया।

उन्होंने कहा, "कई बार हममें मतभेद होते हैं लेकिन हम एक ही मिट्टी, भारत की संतान हैं। विविधता को स्वीकार किया जाना चाहिए, यह अच्छा है। हम सभी इस विविधता के बावजूद एक हैं। सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती, नागरिकों को भी योगदान देना होगा। इसके बाद ही देश में बदलाव हो सकता है।"

भागवत ने कहा, "सभी को राजनीतिक विचार रखने का अधिकार है लेकिन विचारों का विरोध करने की एक सीमा होनी चाहिए। हमें इस बात का अहसास होना चाहिए कि हम एक ही देश के बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन कुछ समूह केवल बात करने से अधिक का लक्ष्य रखते हैं। सरकार बहुत कुछ कर सकती है लेकिन सब कुछ नहीं कर सकती है।"

उन्होंने कहा, "हमें खुद से अपनी भूमिका तय करने की जरूरत है। केवल इससे ही देश में बदलाव आ सकता है। स्वतंत्रता के पहले, सभी इस बात से सहमत थे कि हम मिलकर देश के लिए काम करेंगे। राजनीतिक मतभेद अब हमें बांट रहे हैं। राष्ट्र का भविष्य आम नागरिकों पर निर्भर करता है। जब नागरिक अपनी आकांक्षाओं को किनारे रखने के लिए इच्छुक होंगे तभी एक देश बेहतरी के लिए बदलेगा।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story