TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केरल में आज दस्तक दे सकता है मॉनसून, एक दिन पहले हुई राज्य में जोरदार बारिश

केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की दस्तक इस बात का संकेत है कि भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून पहुंच गया है, और बारिश का मौसम शुरू हो गया है। आईएमडी के दिल्ली कार्यालय के अनुसार, आमतौर पर जून के प्रथम सप्ताह में केरल में मानसून दस्तक देता है।

zafar
Published on: 30 May 2017 3:01 AM IST
केरल में आज दस्तक दे सकता है मॉनसून, एक दिन पहले हुई राज्य में जोरदार बारिश
X

तिरुवनंतपुरम: दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार तक केरल में दस्तक दे सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मौसम के मौजूदा हालात संकेत देते हैं कि दक्षिण पश्चिम मानसून मंगलवार को केरल में दस्तक दे सकता है। हालांकि मानसून के पहुंचने से पहले ही सोमवार को राज्य में जोरदार बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें...लौट कर बुद्धू घर को आए! पशु वध कानून पर सर्वदलीय बैठक बुलाएगी केरल सरकार

आईएमडी ने कहा कि केरल के अलावा लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में भी मानसून अगले 24 घंटों में दस्तक दे सकता है।

केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की दस्तक इस बात का संकेत है कि भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून पहुंच गया है, और बारिश का मौसम शुरू हो गया है। आईएमडी के दिल्ली कार्यालय के अनुसार, आमतौर पर जून के प्रथम सप्ताह में केरल में मानसून दस्तक देता है।

यह भी पढ़ें...केरलः कुन्नूर पुलिस ने कथित गोकशी मामले में यूथ कांग्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया

आईएमडी के अधिकारी एम. महापात्रा ने कहा, "केरल के लिए इसके पहले का अनुमान पांच जून था।" केरल में मानसून पहुंचने की सामान्य तिथि पहली जून है, और 2005 से आईएमडी ने तिथि के लिए संचालनगत अनुमान जाहिर करने शुरू किए।

यह भी पढ़ें...केरल में मारने के लिए गायों की हो रही जमकर बिक्री, सीएम का मिला है समर्थन

इस बीच, बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान मोरा कोलकाता के दक्षिण-दक्षिण पूर्व 660 किलोमीटर पर स्थित था और मंगलवार को वह बांग्लादेश का चटगांव पार कर जाएगा। आईएमडी ने अंडमान द्वीप समूह और पश्चिम बंगाल तट से लगे इलाकों में मंगलवार को मौसम खराब रहने का अनुमान जाहिर किया है।

--आईएएनएस



\
zafar

zafar

Next Story