TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मूडीज ने भी माना आए 'अच्छे दिन', वाजपेयी सरकार के बाद बढ़ाई रेटिंग

aman
By aman
Published on: 17 Nov 2017 9:28 AM IST
मूडीज ने भी माना आए अच्छे दिन, वाजपेयी सरकार के बाद बढ़ाई रेटिंग
X
मूडीज ने माना आए 'अच्छे दिन', वाजपेयी सरकार के बाद बढ़ाई रेटिंग

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की देशभर में भले ही आलोचना हो रही हो, लेकिन दुनिया की कई एजेंसियों ने इसकी जमकर तारीफ की है। इसी कड़ी में अब ग्लोबल रेटिंग्स एजेंसी 'मूडीज' ने 13 साल बाद भारत की रेटिंग सुधार की है।

अमेरिकी रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार (17 नवंबर) को भारत की सॉवरन क्रेडिट रेटिंग्स को एक पायदान ऊपर कर दिया। एजेंसी ने स्टेबल आउटलुक देते हुए भारत की रेटिंग 'Baa2' कर दी है। इससे पहले साल 2004 में भारत की रेटिंग 'Baa3' की गई थी।

ये भी पढ़ें ...मोदी सरकार में ‘अच्छे दिन’, कारोबारी माहौल रैंकिंग में भारत की ऊंची छलांग

जानें क्या है इसका मतलब?

आर्थिक विश्लेषकों की मानें तो 'BAA3' रेटिंग का मतलब होता था, सबसे कम निवेश वाली स्थिति का होना। इसका सीधा मतलब है कि अब मूडीज के अनुसार भारत में निवेश के माहौल में सुधार हुआ है। इसी के तहत रेटिंग को 'BAA3' से 'BAA2' किया गया है।

सरकारी कर्ज को कम करने के लिए उठाए कदम

मूडीज ने अपने बयान में कहा है, कि 'रेटिंग में सुधार देश की सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों, उनका अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर आदि को आधार बनाकर लिया जाता है।' रेटिंग एजेंसी ने कहा, कि 'भारत ने पिछले कुछ समय में इन कदमों को उठाया है। केंद्र की मोदी सरकार सरकारी कर्ज को भी कम करने की ओर कदम उठा रही है।'

ये भी पढ़ें ...लो भैया बीजेपी भी मान गई: अभी 2 साल और लगेंगे ‘अच्छे दिन’ आने में

सावधान भी किया

'इकोनॉमिक टाइम्स' की खबर के अनुसार, साल 2015 में भारत का रेटिंग्स आउटलुक 'स्थिर' से 'सकारात्मक' कर दिया गया था। 'Baa3' निवेश के नजरिए से सबसे निचले दर्जे की रेटिंग है जो 'जंक' स्टेटस से महज एक पायदान ऊपर होती है। हालांकि, एजेंसी ने भारत को सावधान भी किया है। कहा है, कि कर्ज का बड़ा बोझ अब भी देश की क्रेडिट प्रोफाइल का अवरोधक है। बयान में कहा गया, 'मूडीज का मानना है कि सुधारों की वजह से कर्ज में तेज वृद्धि का जोखिम होगा, भले ही सुधार थोड़े नरम पड़ जाएं।'

इससे पहले वर्ल्ड बैंक के ईज ऑफ डुइंग बिजनेस लिस्ट में भारत ने 30 अकों का बड़ा उछाल भरा था। पिछले साल के 130वें स्थान से 30 अंकों की छलांग लगाते हुए भारत अब 100वें नंबर पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें ...India Special – आंसू मत बहाइए, अच्छे दिन आएंगे : कह रहा है वर्ल्ड बैंक



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story